नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नेस्ले (Nestle) स्विट्जरलैंड की एक बड़ी ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक कंपनी है, जो दुनिया की सबसे बड़ी फूड प्रॉसेसिंग कंपनियों में से एक है। ये कॉफी, चाइल्ड फीड, डेयरी प्रोडक्ट, स्नैक्स, वाटर एंड पेट फूड समेत कई प्रकार के प्रोडक्ट्स को बनाती और बेचती है। इसके दुनिया भर में 2000 से ज़्यादा ब्रांड हैं और यह भारत में भी चॉकलेट (किटकैट,मंच), मैगी, नेस्कैफे जैसे लोकप्रिय ब्रांडों और प्रोडक्ट्स के साथ मौजूद है। नेस्ले इंडिया (Nestle India) देश में भरोसे का नाम रहा है। कंपनी दावा करती है कि उसके हर प्रोडक्ट में क्वॉलिटी और सेफ्टी का ध्यान रखा जाता है। इसके लिए नेस्ले इंडिया ने कई तरह के नॉर्म्स बनाए हैं। हाल ही में लाइव हिंदुस्तान की टीम ने गोवा के पोंडा में नेस्ले इंडिया की फैक्ट्री में विजिट किया और जाना कि किस तरह से किटकैट और...