आरा, जुलाई 16 -- पीरो, संवाद सूत्र विशेष मतदाता पुनरीक्षण के दौरान निर्वाचक निबंधक सह एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने तरारी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को किट, टोपी और स्टेशनरी वितरित किया। प्रपत्र अपलोड करने के दौरान आ रही परेशानियों का समेकन किया गया और बीएलओ को समाधान करने का तरीका बताया गया। एसडीओ ने सभी बीएलओ को बताया कि थोड़ा सा काम बाकी रह गया है। घर - घर जाकर सभी वोटरों का फार्म कलेक्शन करना एकमात्र ड्यूटी रह गयी है। साथ ही बीएलओ एप पर अपलोड करने की प्रक्रिया तेजी से चलती रहेगी। बीएलओ से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर तरारी विधानसभा क्षेत्र में फॉर्म अपलोड किये जा चुके हैं। बाकी के फॉर्म भी जल्द ही अपलोड कर दिये जायेंगे। अवर निर्वाचक निबंधक सह बीडीओ सुनील कुमार गौतम, सीओ लखेन्द्र कुमार, नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन और प्रखंड...