गिरडीह, अप्रैल 28 -- तिसरी। रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी के जारी धरने के 17 वें दिन सोमवार को बवाल हो गया है। धरनार्थियों ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय में तोडफ़ोड़ की है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है लेकिन दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। किजपा समर्थकों की संख्या अधिक थी। महिला पुरुष मिलाकर करीब दो सौ लोग थे। पथराव में तिसरी थाना प्रभारी समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी चोटिल है। बीडीओ को भी चोट लगने की बात कही जा रही है। इधर किजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह और भागीरथ राय भी घायल हुए हैं। कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है। बताया जाता है कि तोड़फोड़ और पथराव के दौरान पुलिस प्रशासन के लोगों ने काफी संयम बरता नहीं तो ज्यादा लोग घायल रहते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...