गिरडीह, मई 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। किसान जनता पार्टी से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता शनिवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के आवास पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से तिसरी अंचल में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने उल्लेख किया कि वे 10 अप्रैल से तिसरी अंचल कार्यालय में रजिस्टर 2 की प्रमाणित प्रति की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे। इसके बावजूद 28 अप्रैल को एक सुनियोजित षड़यंत्र के तहत अंचलाधिकारी द्वारा निजी गुंडों से हमला करवाया गया और बाद में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर माहौल को और भयावह बना दिया गया। इसके बाद तिसरी थाना कांड संख्या 32/2025 के तहत एक झूठा मुकदमा भी दर्ज किया गया, जो पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है। कार्यक...