अंबेडकर नगर, नवम्बर 20 -- किछौछा, संवाददाता। अपर जिला जज प्रथम (त्वरित) न्यायालय की ओर से किछौछा नगर पंचायत चेयरमैन पद के चुनाव को निरस्त करने के आदेश के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आया है। कोर्ट के आदेश के बाद चेयरमैन पद रिक्त हो गया है। जिलाधिकारी ने अध्यक्ष पद की सभी शक्तियों, वित्तीय कार्य समेत अन्य कार्यों के संपादन के लिए अपर उपजिलाधिकारी अकबरपुर को तत्काल प्रभाव से किछौछा नगर पंचायत का प्रशासक नामित किया है। इसी 15 नवंबर को न्यायालय अपर जनपद न्यायाधीश (एफटीसी प्रथम) ने याची चेयरमैन पद के निर्दल प्रत्याशी रहे गुरुप्रसाद की दाखिल चुनाव याचिका पर भाजपा के टिकट पर चेयरमैन बने ओंकार गुप्त के अध्यक्ष पद के चुनाव को रद्द कर दिया था। चेयरमैन पद का चुनाव निरस्त होने के बाद प्रशासक की तैनाती का इंतजार किया जा रहा था। गुरुवार को हिन्दुस्तान ...