अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- किछौछा, संवाददाता। सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में शुक्रवार को खुशनुमा माहौल रहा। दरगाह की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से साप्ताहिक जुमा की नमाज अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे। नमाज खत्म होते ही दो दिवसीय नौचंदी मेले में आए देश भर के जायरीनों ने अपने घरों को लौटना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बरेली में जहां बवाल हो गया, वहीं बढ़ते तनाव के बीच जिले के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह में जुमे की नमाज को लेकर दरगाह की जामा मस्जिद, शीशा मजार मस्जिद, गौसिया मस्जिद, सिमनानी मस्जिद, खानकाह सरकारे कला (जामे अशरफ) की मस्जिद, जिन्नाती मस्जिद, सै. हाशमी मियां की खानकाह की मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों के आसप...