अंबेडकर नगर, जुलाई 30 -- किछौछा, संवाददाता। प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह में गुरुवार से दो दिवसीय नौचंदी मेले का आयोजन होगा। शुक्रवार को नौचंदी मेले का समापन होगा। नौचंदी मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से जायरीनों के आने का क्रम जारी है। 26 जुलाई को मोहर्रम का महीना खत्म हो चुका है। उर्दू कैलेंडर के मुताबिक मोहर्रम के बाद सफर का महीना शुरू होता है। अब सफर का चांद भी हो चुका है। सूफी संत हजरत मखूदम अशरफ के 639वें सालाना उर्स के समापन के बाद अधिकांश जायरीन अपने घरों को लौट चुके हैं, लेकिन मौजूदा समय में अभी भी दरगाह में नौचंदी मेले के इंतजार में जायरीन ठहरे हुए हैं। उर्स के अवशेष जायरीन नौंचदी मेले के बाद ही अपने गंतव्य को लौटना शुरू कर देंगे। उधर, प्रत्येक मासिक नौचंदी मेले में शामिल होने वाले जायरीन प्रदेश के आजमगढ़...