अंबेडकर नगर, जून 27 -- किछौछा, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में 29 जून से शुरू होने जा रहे मोहर्रम के आठ दिवसीय रात्रि जुलूस व 20 जुलाई से शुरू होने जा रहे सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 639वें वार्षिक उर्स पर देश भर से आने वाले जायरीनों को मूलभूत सुविधाएं व चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्थाएं मुहैया कराने के क्रम में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। डीएम अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक का संचालन एसपी केशव कुमार ने किया। उर्स मेला तैयारी बैठक में सर्वप्रथम किछौछा दरगाह से जुड़े सैयद फैजान अहमद चांद ने बारी-बारी से अपने सुझावों और मांग से प्रशासनिक अहलकारों को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान ईओ किछौछा संजय जैसवार को निर्देश दिया कि संपूर्ण मेला परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम ने सीएमओ को नि...