अंबेडकर नगर, जनवरी 20 -- अम्बेडकरनगर। पीएच चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में दरगाह रसूलपुर किछौछा में 16वां कम्बल वितरण समारोह संस्थाध्यक्ष दबीर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि गरीबों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। समारोह में करीब 300 जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद असलम खान, महमूद अहमद, पवन कुमार मौर्य, जुहेब खान, फैजान खान, अबरार मुजाबिर, मो.मातूफ, मो.इस्लाम, मुनीर शाह, मो. आतिफ, नजीर शाह, नौशाद खान, आसिफ राना, डॉ इरफान, कबीर, रफीक, इश्तियाक, मोहसिन खान, राजेश गुप्त व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...