चम्पावत, अप्रैल 22 -- किच्छा। किच्छा और पुलभट्टा अंतर्गत एनएच- 74 एक्सीडेंटल जोन बन चुका है। बीते माह में थाना पुलभट्टा अंतर्गत शंकरफार्म के निकट तीन, दरऊ चौक पर तीन और पुलभट्टा में फ्लाईओवर के कट पर एक मौत हो चुकी है। इसके बावजूद एक्सीडेंटल जोन में पुलिस की मौजूदगी नदारद है। बाइस दिन पूर्व एनएचएआई, गल्फार, पुलिस अधिकारियों ने दरऊ चौक बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था पर मंथन किया था। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही धरातल पर दिखाई नहीं दी है। जिसके कारण स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। दरऊ चौक एनएच- 74 पर नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है। भारी वाहनों के चालक टोल बचाने के लिए दरऊ रोड का उपयोग करते है। जिसके कारण चौक पर अक्सर जाम की स्थिती बनी रहती है। एक्सीडेंटल जोन होने के बावजूद यहां यातायात व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस सक्रिय नहीं है। जिसके कारण यहां ल...