रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा हाईवे के चौड़ीकरण अभियान के तहत एनएचएआई और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान राधा स्वामी सत्संग के पास स्थित शिव मंदिर के आगे का कुछ हिस्सा जेसीबी से तोड़ा गया। साथ ही मंदिर के आगे बनी बाउंड्रीवॉल, चबूतरा और दो कमरे भी ध्वस्त किए गए। किच्छा रोड पर फोरलेन निर्माण कार्य जारी है। इसमें राधा स्वामी सत्संग के पास रामनगर गांव स्थित शिव मंदिर का हिस्सा सड़क की जद में आ रहा था। इसको लेकर एनएचएआई की टीम पहले ही मंदिर प्रबंधन और अन्य अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस दे चुकी थी। निर्धारित समय में अतिक्रमण न हटाए जाने पर बुधवार को कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से आसपास के लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला। कार्रवाई के दौरान एनएचएआई के पीडी विकास मित्त...