रुद्रपुर, मई 1 -- किच्छा, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्जन की तैनाती समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि जल्द सीएचसी में सर्जन की तैनाती नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। गुरुवार को उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के अध्यक्ष दानिश इकबाल अहमद की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सीएचसी के आपातकालीन कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान दानिश इकबाल अहमद ने कहा कि सरकारी अस्पताल में सर्जन व हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होने के कारण आम जनता को प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ रहा है। इस कारण उसे आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने अस्पताल में ईसीजी और अल्ट्रासांउड के साथ ही रेबीज के टीके की व्यवस्था इमरजेंसी में करने की मांग की। उन्होंने ...