रुद्रपुर, फरवरी 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के विधानसभा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ मुखर होकर विरोध दर्ज कराने के बाद रुद्रपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर पहुंचकर शॉल ओढ़ाकर और फूल मालाओं से उनका सम्मान किया। बेहड़ ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को गरीबों के शोषण का उपकरण करार दिया और कहा कि यह आम जनता पर अनावश्यक वित्तीय बोझ डाल रहा है। उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए तर्क दिया कि पहले से ही कंप्यूटराइज्ड मीटर लगे हुए हैं, फिर भी सरकार दो हजार करोड़ रुपये खर्च कर नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की योजना बना रही है, जो प्रदेश के हित में नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि सरकार यही राशि स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर खर्च करती तो जनता को अधिक ल...