रुद्रपुर, फरवरी 24 -- जनसंवाद विधायक बेहड़ ने सुनी समस्या, अधिकांश का मौके पर किया हल किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलक राज बेहड़ ने दावा किया कि उनके प्रयासों से किच्छा विधानसभा में तेजी से विकास हो रहा है। कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या के हल के लिए प्रयासरत हैं। सोमवार को विधायक बेहड़ ने अपने कार्यालय पर जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनीं। चुकटी देवरिया वार्ड 1 के लेागों ने 250 मी. सड़क निर्माण, जवाहर नगर पंतनगर के नागरिकों ने गायत्री विहार में सड़क निर्माण की मांग की। राशन कार्ड, पेंशन, आर्थिक सहायता, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी समस्याओं को रखा। बेहड़ ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। 25 केसीएच 4 पी किच्छा में सोमवार को विधायक कार्यालय पर जनसंवाद कार्यक्रम में समस्याएं सुनते विधायक।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...