रुद्रपुर, फरवरी 25 -- कहा, कोऑपरेटिव बैंक में चुने जाने वाले दोनों डायरेक्टर पिछली बार की तरह भाजपा के होंगे किच्छा, संवाददाता। भाजपा ने किच्छा विधानसभा में सहकारिता चुनाव में तीन समितियों की 50 डायरेक्टर सीट में 41 जीती हैं। जो करीब 82 प्रतिशत है। कोऑपरेटिव बैंक में चुने जाने वाले दोनों डायरेक्टर पिछली बार की तरह भाजपा के ही होंगे। मंगलवार को भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि शांतिपुरी सोसायटी में सभी 11 डायरेक्टर भाजपा समर्थित, नारायणपुर सोसायटी में 11 डायरेक्टर सीट पर 8 भाजपा समर्थित, दक्षिणी सोसायटी किच्छा में 11 डायरेक्टर सीट में 7 पर भाजपा समर्थित और गंगापुर सोसायटी में सभी 7 सीटों पर भाजपा समर्थित डायरेक्टर जीते है। बरा सोसायटी में किच्छा विधानसभा के 7 डायरेक्टर क्षेत्...