रुद्रपुर, मार्च 7 -- किच्छा, संवाददाता। एसटीएफ की एएनटीफ की टीम ने दो आरोपियों को 260 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी बरेली जिले के रहने वाले हैं। वह बहेड़ी से स्मैक लाकर किच्छा में देने वाले थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। बीते गुरुवार को एसटीएफ की एएनटीफ की टीम स्थानीय पुलिस के साथ आजाद नगर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। आजाद नगर से पंतपुरा नौडांडी जाने वाली सड़क पर शिवमंदिर के सामने पुलिया पर दो युवक बैठे दिखाई दिए। पुलिस ने देखकर युवकों ने अपनी जेब से थैली निकाल कर फेंकने लगे। शक होने पर पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया और थैली की तलाशी ली। दोनों थैलियों में कुल 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों ने अपना नाम चमन बाबू पुत्र नेम चन्द्र निवासी ग्राम रायनवादा बहेड़ी और मो. शादाब अंसारी पुत्र मो. यूनस अंसारी निवासी मडिया...