रुडकी, नवम्बर 13 -- राजकीय फार्मेसी अधिकारी संघ की बैठक गुरुवार को इमलीखेड़ा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि संघ का वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन आगामी 16 नवंबर को किच्छा (जनपद ऊधमसिंह नगर) में आयोजित किया जाएगा। बृजेश कुमार ने जिले के सभी फार्मेसी अधिकारियों से अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि हरिद्वार जिले के फार्मेसी अधिकारी प्रवीण पांडे प्रांतीय उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं। बैठक में सभी सदस्यों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। जिला मंत्री एस.पी. बडोला ने कहा कि संगठन की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। वहीं कोषाध्यक्ष विपिन बर्मन और फार्मेसी अधिकारी जमशेद अली ने कहा कि सभी सदस्य मिलकर स...