रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- किच्छा, संवाददाता। एनएच-74 रुद्रपुर रोड पर स्कूटी फिसलने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार को 30 वर्षीय सारनाथ पांडेय पुत्र शैलेन्द्र पांडेय निवासी कौशल्या एनक्लेव फेस 2 रुद्रपुर स्कूटी पर पाइप लेकर रुद्रपुर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि चुकटी देवरिया के निकट स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर दूर तक फिसल गई। जिससे सारनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे की एंबुलेंस में उसे रुद्रपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज बसंत प्रसाद ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...