रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- किच्छा, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत किच्छा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने शिविर का शुभारंभ कर विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बताया है कि माता के स्वस्थ रहने से संतति स्वस्थ रहेगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं, जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने अस्पताल के वार्डों का भी निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव पर परामर्श एवं जागरूकता, राष्ट्री...