रुद्रपुर, जुलाई 4 -- किच्छा। जहरीले सांप के डसने से झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग की मौत हो गई। 59 वर्षीय रामजी लाल पुत्र ब्रह्मस्वरूप निवासी पुरानी गल्ला मंडी बीते बुधवार रात रुद्रपुर रोड स्थित चक्रधारी कांटे के निकट झोपड़ी में सोया था। इस दौरान उसे सांप ने डस लिया। परिजन उपचार के लिए उसे पहले धौराडाम और फिर बाजपुर ले गए, लेकिन जहर का असर होने से रामजी लाल की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...