रुद्रपुर, जुलाई 26 -- किच्छा, संवाददाता। रुद्रपुर रोड पर शनिवार सुबह इंटरार्क फैक्ट्री के निकट सड़क किनारे एक अधेड़ का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसकी पहचान फैक्ट्री कर्मी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे राहगीरों ने रुद्रपुर रोड पर इंटरार्क फैक्ट्री के सामने खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 55 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र बच्चे सिंह निवासी ग्राम देवलीखेत मल्ली सलौनी, रानीखेत जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई। लोगों ने बताया कि मोहन सिंह रुद्रपुर रोड स्थित सिद्धार्थ एलाय कंपनी में कार्यरत था। एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद के पूछताछ करने पर कंपनी के एचआर ने बताया कि मोहन सिंह पिछले दो माह से...