रुद्रपुर, फरवरी 27 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने गुरुवार को महाराणा प्रताप चौक पर शहर कोतवाल का प्रतीकात्मक पुतला फूंककर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कोतवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बेहड़ ने आरोप लगाया कि पुलिस कांग्रेसियों पर जबरन मुकदमे कायम कर उनका उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कोतवाल को हटाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कोतवाल को नहीं हटाया जाएगा, उनका आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। बीते सोमवार को पुलिस ने कांग्रेसी नेता सरवरयार खान के खिलाफ तहरीर पर उन्हें जबरन कोतवाली में लाकर पूछताछ की थी। बेहड़ ने पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में दरी बिछाकर धरना दिया था और कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को हटाने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, गुरुवार को विधायक बेहड़...