रुद्रपुर, अगस्त 5 -- किच्छा, संवाददाता। किच्छा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण गौला नदी का जलस्तर बढ़ा है। एसडीएम ने लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने की हिदायत दी है। बीते सोमवार रात्रि से ही लगातार हो रही बारिश से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। मंगलवार सुबह अपने रोजगार पर निकले लोगों को कई जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन के सामने जलभराव की सूचना पर पहुंचे सफाई कर्मियों ने पानी निकास के प्रयास किया। पहाड़ों पर हो रही बारिश से गौला नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई। एसडीएम गौरव पांडे ने लोगों को गौला नदी के किनारे नहीं जाने की हिदायत दी है। तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारिय...