रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- किच्छा, संवाददाता। राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व, शहीदों को नमन कर दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने कुमाऊं की पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। एडीएम कौस्तुभ मिश्रा, एसडीएम गौरव पांडे और तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने राज्य आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। राज्य आंदोलनकारी और पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश पंत ने कहा कि वर्ष 1994 में राज्य की मांग को लेकर उन्होंने व्यापक आंदोलन चलाया था। उन्होंने कहा कि अब भी पर्वतीय क्षेत्रों में विकास की आवश्यकता है। इस दौरान प्रताप धानक, डॉ. गणेश उपाध्याय, कमलेंद्र सेमवाल, नारायण बिष्ट, सुरेश पपनेजा, विव...