रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- किच्छा, संवाददाता। किच्छा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिमालय की रक्षा का संकल्प लिया। सोमवार को सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता के रुद्रपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान पर हिमालय शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया ने कार्यकर्ताओं को हिमालय शपथ दिलाते हुए कहा कि हिमालय के बिना मानव जीवन की कल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि हमें हिमालय को बचाने के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर प्रयास करना होगा। गोराया ने हिन्दुस्तान अखबार की इस पहल को सराहनीय बताया। शपथ लेने वालों में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, महामंत्री मुकेश कोली, राकेश गुप्ता, महेंद्र पाल, विजय अरोरा, पुरान भट्ट, प्रकाश पंत, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, श्याम बिष्ट, मलकीत सिंह, निर्मल सिंह, मधु गुप्ता, आरती दुबे, माधुरी...