रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- किच्छा, संवाददाता। आवास विकास के छह लोगों को पुलिस द्वारा नोटिस जारी किए जाने से नाराज स्थानीय नागरिक शुक्रवार को बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और हंगामा किया। इस दौरान उनकी कोतवाल धीरेन्द्र कुमार से तीखी नोकझोंक हुई। लोगों ने आरोप लगाया कि कोतवाल ने एकतरफा कार्रवाई कर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। वे कोतवाल से खेद व्यक्त करने की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटे चले हंगामे के बाद मामला शांत हो सका। भाजपा नेता दिनेश भाटिया ने आरोप लगाया कि अमन कमेटी की बैठक में दोनों पक्षों से राय ली गई थी। बैठक में आवास विकास के संभ्रांत नागरिकों ने जुलूस के क्षेत्र में प्रवेश का विरोध किया था। बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें ही अराजक तत्व बताकर नोटिस थमा दिए। उन्होंने कहा कि आवास विकास में अधिकांश लोग व्यापारी, नौकरीपेशा और कानून का...