रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- किच्छा, संवाददाता। विजयादशमी पर नई मंडी परिसर में रावण और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान मेले का आयोजन किया गया। इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों लोगों ने अपने बच्चों के लिए खेल-खिलौनों की खरीददारी की। गुरुवार शाम पुरानी गल्ला मंडी रामलीला मंच से प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण अपनी सेना को लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्य बाजार, बरेली रोड होते हुए नई मंडी के लिए रवाना हुए। बड़ी संख्या में नगरवासी प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल दिए। नई मंडी परिसर में प्रभु श्रीराम और रावण की सेना के बीच अग्निबाणों से भीषण युद्ध हुआ। इसे देखकर नगरवासी रोमांचित हो गये। अंत में प्रभु श्रीराम के अग्निबाण से रावण और कुंभकरण के पुतलों को दहन किया गया। इसके बाद दोनों पुतले तेज धमाकों के साथ धू-धूकर जल उठे। विजयादशमी पर ...