रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- किच्छा, संवाददाता। अग्रवाल सभा ने बुधवार को अग्रसेन पार्क में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और अग्रवाल सभा के जिलाध्यक्ष महेश मित्तल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और योगदान को याद किया गया। अग्रवाल सभा अध्यक्ष ग्यारसी अग्रवाल एवं कमेटी पदाधिकारियों ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद, उदारता और सेवा भाव के प्रतीक थे। उन्होंने व्यापार, शिक्षा और सामाजिक सहयोग की जो परंपरा स्थापित की, वही आज समाज की सबसे बड़ी धरोहर है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज...