रुद्रपुर, अगस्त 31 -- किच्छा, संवाददाता। नगर में रविवार को खाटू श्याम की निशान यात्रा धूमधाम और श्रद्धा भाव से निकाली गई। यात्रा के दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्री श्याम सत्संग मंडल और श्री श्याम युवा मित्र मंडल की ओर से सोमवार रात नई अनाज मंडी में श्री श्याम कृपा संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोलकाता के भजन गायक शुभम व रूपम श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। वहीं इंदौर की कनिका ग्रोवर और जयपुर के आयुष सुमानी भी अपने भजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। इसी उपलक्ष्य में रविवार शाम बसंत गार्डन निवासी सचिन जिंदल पुत्र ईश्वर चंद्र जिंदल के आवास से ढोल-नगाड़ों के साथ निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा रुद्रपुर रोड, डीडी चौक, महाराणा प्रताप चौक, बरेली रोड होते हुए नई मंडी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची...