रुद्रपुर, जून 17 -- बच्चों के विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। मंगलवार को थाना पुलभट्टा अंतर्गत इंदिरा नगर सिरोली कलां वार्ड 20 में बच्चों की बीच लड़ाई हो गई। इसके बाद उनके परिजन आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष की सलमा पत्नी अनीस, अनीस पुत्र इदरीश व दूसरे पक्ष से मोबिन बानो पत्नी नाजिर अहमद, साहिल पुत्र मोहम्मद हाफिज, फूल बी पत्नी हसन घायल हो गयी। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...