रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राज्य कर विभाग की टीम ने शुक्रवार को किच्छा स्थित दो ट्रांसपोर्ट गोदामों में छापेमारी की। टीम ने गोदामों में मौजूद माल और उससे संबंधित प्रपत्रों की गहनता से जांच की। अब तक की गई कार्रवाई में ट्रांसपोर्ट संचालकों द्वारा 1.4 लाख रुपये जमा कराई गई है। वहीं खबर लिखे जाने तक टीम की कार्रवाई जारी थी। राजस्व वृद्धि और कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए राज्य कर विभाग लगातार व्यापारिक गतिविधियों और ट्रांसपोर्ट एजेंसियों पर निगरानी बढ़ा रहा है। इसी क्रम में आयुक्त कर सोनिका के निर्देशन एवं अपर आयुक्त डीएस नबियाल के मार्गदर्शन में संयुक्त आयुक्त श्याम तिरूवा के नेतृत्व में किच्छा स्थित दो ट्रांसपोर्ट गोदामों और वाहनों की जांच की गई। टीम अभिलेखों की जांच कर रही है। अब तक की गई कार्रवाई में ट्रांसपोर्ट संचालकों द...