रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- किच्छा, संवाददाता। ओडिशा से लालपुर की एक फैक्ट्री में इंटर्नशिप करने आई युवती की दुष्कर्म के प्रयास में मकान मालिक के पुत्र ने गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात का पता युवती के ममेरे भाई के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला। तहरीर पर पुलिस ने मकान मालिक के दो पुत्रों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर युवती का शव बड़ौर नदी से बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मूल बिहार हाल जेकेपुर, रायगढ़ (ओडिशा) निवासी 23 वर्षीय एक युवती छह माह पहले लालपुर स्थित एक फैक्ट्री में इंटर्नशिप करने आई थी। वह एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीटेक थी। वह लालपुर में कामेश्वर सिंह के मकान में किराए पर रहती थी। मंगलवार को उसकी इंटर्नशिप पूरी होने के बाद वह अपना प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज लेने ...