रुद्रपुर, अप्रैल 11 -- किच्छा, संवाददाता। एनएच-74 पर शुक्रवार सुबह इंट्रार्क फैक्ट्री के सामने एक डंपर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत चार सवारियां घायल हो गईं। गुस्साई भीड़ ने डंपर चालक को पकड़कर पीट दिया। इस कारण वह भी घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीन घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि दो की हालत चिंताजनक देखते हुए रुद्रपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। शुक्रवार सुबह मो. तौफीक उर्फ विक्की पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम छिनकी, कमलेश पत्नी किशन पाल निवासी पंजाबी मोहल्ला किच्छा, गोविंद निवासी ग्राम पंडरी सितारगंज और राजकुमारी ग्राम पंडरी सितारगंज ई-रिक्शा से चुकटी देवरिया की ओर जा रहे थे। आदित्य चौक से एनएच-74 पर चढ़ते हुए ई-रिक्शा में सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा च...