रुद्रपुर, अगस्त 13 -- किच्छा, संवाददाता। जन्माष्टमी पर नगर में धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ श्रीकृष्ण शोभा यात्रा निकाली गई। कृष्ण के जयकारों से पूरा वातावरण श्याममय हो गया। देर सायं सनातन धर्म मंदिर पहुंच कर शोभायात्रा का समापन किया गया। बुधवार सांय श्री राधा कृष्ण मंदिर सनातन धर्म सभा समिति ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया। शोभा यात्रा का शुभारंभ पुरानी गल्ला मंडी स्थित रामलीला मंच से किया गया। शोभा यात्रा सनातन धर्म मंदिर में आकर संपन्न हुई। जिसमें श्री राधा कृष्ण व अन्य धार्मिक मनोहारी झांकिया प्रदर्शित की गई। इस दौरान गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण राधा कृष्णमय हो गया। नगर के व्यापारियों ने विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया। शोभा यात्रा में इलेक्ट्रिक झांकियां आकर्षण का केन्द्...