रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- किच्छा, संवाददाता बीते रविवार रात से लगातार हो मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। एक तरफ नगर के किनारे पर बहने वाली गौला नदी बैराज से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद उफान पर आ गयी। वहीं दूसरी ओर नगर में विभिन्न स्थानों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके कारण प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर आ गई। एसडीएम गौरव पांडे और तहसील दार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने शांतिपुरी से लेकर पुलभट्टा बंगाली कालोनी तक गौला नदी के निचले इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व कर्मियों को बाढ़ चौकियों और कंट्रोल रूम में सजग रहने के निर्देश दिए है। एसडीएम गौरव पांडे ने बताया कि आमजन को नदी किनारे नहीं जाने की अपील की जा रही है। अभी तक स्थिती सामान्य बनी हुई है। उन्होंने कहा प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। तहसीलदार गिरीश च...