रुद्रपुर, सितम्बर 5 -- किच्छा, संवाददाता। सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा के नारों से गूंजते माहौल में शुक्रवार को नगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस-ए मोहम्मदी निकाला गया। बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने शामिल होकर पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम साहब के प्रति अपनी मोहब्बत का इजहार किया। वार्ड नंबर 14 स्थित बड़ी मस्जिद से इस्लामी झंडों और राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुलूस का आगाज हुआ। एमपी चौक, डीडी चौक, बरेली रोड और आवास विकास से गुजरता हुआ जुलूस सुनहरी मस्जिद पहुंचा, जहां लंगर की व्यवस्था की गई। जुलूस के दौरान उलेमा-ए-दीन ने तकरीरों में कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने ऊंच-नीच और भेदभाव को मिटाने का संदेश दिया। उन्होंने सभी धर्मों के आदर और आपसी भाईचारे पर जोर दिया। मौलाना शकील अहमद, मुफ्ती हनीफ बरकाती, मुफ्ती...