रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सकों की नई कार्य व्यवस्था लागू कर दी गई है। पीजी पूर्ण करने के बाद एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. भव्या जायसवाल ने सरकारी सेवा ज्वाइन कर ली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वह अब तीन दिन किच्छा और तीन दिन बाजपुर के सरकारी अस्पताल में सेवाएं देंगी। इससे दोनों क्षेत्रों में ऑपरेशन और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी। वहीं, सर्जन डॉ. पुनील बंसल की कार्य व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। अब वह चार दिन जसपुर और दो दिन बाजपुर में शल्य चिकित्सा से संबंधित कार्य संभालेंगे। विभाग का कहना है कि इससे दोनों क्षेत्रों में सर्जरी सेवाओं की गति बढ़ेगी और मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता कम होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने कहा क...