रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- किच्छा, संवाददाता। किच्छा स्थित प्राग फार्म की 400 एकड़ धान की फसल की कटाई रोकने से आक्रोशित किसानों का गुस्सा मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में फूट पड़ा। भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने एडीएम कौस्तुभ मिश्रा से मिलकर फौरन कटाई की अनुमति जारी करने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बताया कि वे प्राग फार्म की लगभग 1900 एकड़ भूमि के एक हिस्से पर दशकों से सहकारिता प्रणाली के तहत खेती कर रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जून माह में लगभग 700 एकड़ में धान की बुआई की गई थी। किसानों ने बताया कि 300 एकड़ की फसल वे काट चुके हैं, जो वर्तमान में खेतों में ही खुले में पड़ी है। लेकिन शेष 400 एकड़ की कटाई पर अचानक प्रशासनिक रोक लगा दी गई। किसानों का कहना है कि न तो बुवाई के समय और न ही फसल तैयार होने तक प्रशासन ने कोई ...