देहरादून, सितम्बर 12 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंहनगर के किच्छा निवासी देवकी देवी पत्नी स्व. श्यामदत्त तिवारी को लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन अनुमन्य किए जाने का अनुमोदन किया है। उत्तराखंड सरकार आपातकाल के दौरान जेल गए लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन देती है। देवकी देवी को जून 2017 से यह पेंशन देय होगी। इसमें उन्हें अक्तूबर 2022 तक 16 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन मिलेगी। जबकि इसके बाद 20 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...