रुद्रपुर, जनवरी 21 -- किच्छा, संवाददाता। चीनी मिल यार्ड में बुधवार को गन्ना उतारने को लेकर हंगामा हो गया। गन्ना लेकर मिल पहुंचे दो भाइयों ने क्रेन ऑपरेटर पर मारपीट का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मिल के अधिशासी निदेशक ने मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है। बुधवार को ग्राम गिद्धपुरी निवासी करन पुत्र गिरधारी लाल अपने भाई अजय के साथ दो ट्रॉलियों में गन्ना लेकर चीनी मिल यार्ड में गन्ना उतारने पहुंचे थे। करन का आरोप है कि उन्होंने जब क्रेन ऑपरेटर से गन्ना उतारने की बात कही तो वह गाली-गलौज करते हुए नीचे उतर आया। इसके बाद अजय उसे उच्चाधिकारियों के पास ले जाने लगे। आरोप है कि इस दौरान क्रेन ऑपरेटर भड़क गया और उसने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। आरोप है कि इसके बाद सभी ने उनके साथ मारप...