रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- किच्छा, संवाददाता। प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति के सह अध्यक्ष मंजीत सिंह राजू और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने रविवार को किच्छा चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ किया। अतिथियों ने तौल कांटे का फीता काटने के बाद केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई शुरू कराई। शुभारंभ से पूर्व केन यार्ड में हवन का आयोजन किया गया। पुजारी हेमचंद्र जोशी और माधव मिश्रा ने विधि-विधान से पूजा कर सफल पेराई सत्र की कामना की। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक एपी बाजपेयी ने बताया कि इस सत्र में 35 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। पिछले सत्र में मिल ने 30.90 लाख कुंतल गन्ना पेराई कर किसानों को 114 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। इस बार गन्ना क्रय के लिए 39 केंद्र स्थापित किए गए हैं। शुभारंभ अवसर पर तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी...