रुद्रपुर, फरवरी 23 -- किच्छा, संवाददाता। लालपुर में शनिवार शाम कर्ज में डूबे राजमिस्त्री ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक साले की शादी में मदद नहीं कर पाने से आहत था। उसने बड़ी बहन को फोन कर जान देने की बात कही। 35 वर्षीय सतीश शर्मा पुत्र प्रेम स्वरूप निवासी लालपुर राजमिस्त्री का काम करता था। वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ लालपुर में रहता था। पिछले कुछ समय से वह कर्ज में डूबा हुआ चल रहा था। इस कारण वह परेशान रहता था। बीते शनिवार को उसके साले की रुद्रपुर में शादी थी। पत्नी और बच्चे शादी में गए हुए थे। लालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल ने बताया कि शनिवार शाम सतीश ने अपनी बड़ी बहन को फोन कर बताया कि उसके साले की रुद्रपुर में शादी है। वह कर्ज में होने के कारण स...