रुद्रपुर, फरवरी 16 -- किच्छा, संवाददाता। थाना पुलभट्टा अंतर्गत ग्राम बरा के नजदीक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को 200 ग्राम हेरोइन की खेप पकड़ी। बाइक सवार दो व्यक्ति मीरगंज बरेली से हेरोइन लेकर सितारगंज बेचने जा रहे थे। जानकारी मिलने पर एसटीएफ ने बाइक सवारों की घेराबंदी कर एक को पकड़ लिया। जबकि चालक बाइक समेत भागने में कामयाब हो गया। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर एसटीएफ कुमाऊं यूनिट बीते शनिवार एसटीएफ सीओ आरबी चमोला के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह की अगुवाई में ग्राम बरा में गश्त पर थी। इस दौरान एसटीएफ को जानकारी मिली कि दो बाइक सवार व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर सितारगंज जा रहे हैं। सूचना पर पुलभट्टा पुलिस भी मौके पर पहुंच ...