रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- किच्छा, संवाददाता। हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत किच्छा के निजी और सरकारी स्कूलों में बच्चों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की हिमालय प्रतिज्ञा ली। सोमवार को हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल, राजकीय प्राथमिक स्कूल आजाद नगर और राजकीय प्राथमिक स्कूल दरऊ द्वितीय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतिज्ञा में स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षक उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थितियों में एचपीएस के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वितीय दरऊ के प्रधानाध्यापक मुनीर खान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर की प्रधानाध्यापक तुलसी गोस्वामी, और शिक्षक नीरेन त्यागी, विजय सिंह कार्की, रूपेश कौर, माया देवी, दीप्ति सचदेवा, रीता बिष्ट, दिव्या कनोजिया, दीप्ति राय, प्रमिला आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...