रुद्रपुर, फरवरी 26 -- किच्छा। महाशिवरात्रि पर शिवालयों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। घंटियों और शंख की ध्वनि के बीच श्रद्धालुओं के बम-बम भोले के जयकारों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। बुधवार तड़के से ही शिव भक्तों की शिवालयों और मंदिरों में कतारें लगने लगी शुरू हो गई थीं। मंदिरों को सजाया गया। नगर के सनातम धर्म मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, कृष्ण बलदेव मंदिर, शनि मंदिर, काली मंदिर, बंडिया मंदिर आदि में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भरी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने भांग, धतूरा, बेल पत्र, फल आदि से पूजा-अर्चना की। किच्छा डाम समेत कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...