रुद्रपुर, जुलाई 28 -- किच्छा, संवाददाता। किच्छा में चार जिला पंचायत क्षेत्र में त्रिस्तरीय चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ। ग्राम पंतपुरा में लोगों ने मतदाता सूची में लगभग 50 मतदाताओं के नाम कटने पर रोष जताया। सोमवार सुबह से ही जिला पंचायत क्षेत्र प्रतापपुर, कुरैया, दोपहरिया और भंगा क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में जोश दिखाई दिया। सुबह आठ बजने से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गयी। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम सदस्य के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को घर से निकालने के हरसंभव प्रयास किए। सोमवार सुबह आसमान में बादल छाए थे, लेकिन दोपहर होने से साथ ही उमस भरी गर्मी शुरू हो गयी। इसके बावजूद मतदाताओं का हौसला कम नहीं हुआ। दोपहर में मतदाताओं की संख्या में कुछ कमीं देखी गई, ...