रुद्रपुर, फरवरी 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने देहरादून में बजट सत्र के तीसरे दिन भूमिधरी का अधिकार दिए जाने के संबंध में किच्छा विधानसभा के विभिन्न गांवों का विषय रखा। उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा नजीमाबाद धौराडाम के निवासियों को लंबे समय से भूमिधरी का दर्जा नहीं मिला है। विधायक बेहड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग द्वारा उनको नोटिस दिया जाता है और उनके खेतों में डाम का पानी छोड़ दिया जाता है। इनकी सिंचाई की भूमि व फसल भी खराब हो जाती है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राज्य बने 24 साल हो चुके हैं और ऊधमसिंह नगर में ये लोग रह रहे हैं तो इनको मलिकाना हक क्यों नहीं मिल रहा है। ऐसे और भी गांव तुर्कागोरी, गोरीकला, शांतिपुरी नंबर- 5, खुरपिया आदि हैं। सरकार द्वारा खुरपिया में जमरानी बां...