रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- किच्छा, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य जू-जित्सु चैंपियनशिप में देवरिया व किसान इंटर कॉलेज लालपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। छह व सात दिसबंर को हल्द्वानी गौलापार स्टेडियम में जू-जित्सु चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज चुकटी देवरिया के करमजीत ने एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज अपने नाम किया। तनीष ने प्रतियोगिता में दो गोल्ड जीतकर सफलता हासिल की। वहीं किसान इंटर कॉलेज लालपुर की अनन्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज हासिल किया। टीम के कोच हैप्पी सिंह ने बताया कि सरकार की रानी लक्ष्मीबाई आत्म-सुरक्षा नीति के अंतर्गत तीन महीनों तक बच्चों को आत्म-रक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्रों को सही मार्गदर्शन मेहनत और प्र...