रुद्रपुर, जुलाई 2 -- किच्छा, संवाददाता। आगामी पंचायत चुनाव के चलते किच्छा और पुलभट्टा पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ ताबातोड़ छापेमारी की। पुलिस ने 99 ली. कच्ची शराब बरामद कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते मंगलवार को पुलिस ने बंडिया भट्टा वार्ड 5 में घर के सामने 20 ली. कच्ची शराब के साथ सरोज पत्नी हीरा पांडे को गिरफ्तार किया। दूसरी ओर कलकत्ता फार्म तिराहे की पुलिया पर 35 ली. कच्ची शराब के साथ मंगत सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर किच्छा को पकड़ा। पुलभट्टा पुलिस ने फ्लाईओवर के निकट 19 ली. अवैध शराब के साथ बलवीर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा को पकड़ा। पुलिस ने ग्राम सहदौरा में 25 ली. कच्ची शराब के साथ शमशेर सिंह पुत्र गुरुचरन सिंह निवासी नई बस्ती शहदौरा को ...