रुद्रपुर, अक्टूबर 14 -- किच्छा। पुलभट्टा व किच्छा क्षेत्र में पुलिस ने 34 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बीते सोमवार पुलिस लालपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्होंने नारायण कालोनी तिराहे पर लोगों की भीड़ देखी। पुलिस को देखकर लोगों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने प्लास्टिक के कट्टे समेत एक व्यक्ति को पकड़ लिया। कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें 22 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम रामप्रवेश पुत्र राम लाल निवासी नारायण कालोनी आनन्दपुर बताया। वहीं पुलभट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बैगुल बैराज को जाने वाले रास्ते पर व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। आरोपी ने अपना नाम बृजलाल पुत्र सेवा राम निवासी उतरसिया बहेडी बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ क...